अटपटि

अटपटि के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अटपटि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे० अटपट

अटपटि के हिंदी अर्थ

अटपटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नटखटी, अनरीति, उ
  • विचित्र; अजीब
  • नियम और रीति विरुद्ध
  • —सूधै दान न काहे लेत, ओर अटपटी छाँड़ि नंदसुत रहहु कँपावत बेत, —सूर॰, १०,
  • नटखटपन, पाजीपन, शरारत
  • नियम या रीति के विरुद्ध आचरण या बात, अटब्बर-० [पं० टब्बर, राज० टाबर] घर के सब लोग, परिवार, * पुं० = आडंबर,

विशेषण

  • बेढंगी, उलटी सीधी, उ
  • —मधुकर छाँड़ि अटपटी बाते, —सूर॰,१०,

अटपटि के अंगिका अर्थ

अटपटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिरछी, बेढंगी

अटपटि के बुंदेली अर्थ

अटपटी

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • टेढ़ा- मेढ़ा, कठिन, उल्टा सीधा

अटपटि के ब्रज अर्थ

अटपटी

स्त्रीलिंग

  • अनरीति , बेसि रपैर की बात या क्रिया

    उदाहरण
    . दान निवेरि लेहु ब्रज सुंदरि छोड़ो हो अटपटी कित गहत अलकावलि। गो०३६/१७ को है। कानि । खरी ।


विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अनरीति , बेसि रपैर की बात या क्रिया

    उदाहरण
    . दान निवेरि लेहु ब्रज सुंदरि छोड़ो हो अटपटी कित गहत अलकावलि । गो० ३६/१ को है अटेक स्त्री टेक का अभाव । हठ न होना ।

  • जो हटी न हो

अटपटि के मगही अर्थ

अटपटी

संज्ञा

  • बेतुकापन, अंडबंड, गड़बड़ी

अटपटी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा