औंधा

औंधा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

औंधा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • upside down, inverted, overturned, with the face downwards

औंधा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • उलटा , पट , जिसका मुँह नीचे की ओर हो , जैसे; औंधा बरतन

    उदाहरण
    . औंधा घड़ा नहीं जल डूबै सूधे सों घट भरिया । जेहि कारन नर भिन्न भिन्न करु गुरु प्रसाद ते तरिया ।

  • नीचा

    उदाहरण
    . राजा रहा दृष्टि कै औंधी । रहि न सका तब भाँट रसौंधी ।

  • वह जिसे गुदाभंजन कराने की आदत हो , गांडू (बाजारू)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पकवान जो बेसन और पीठी का नमकीन तथा आटे का मीठा बनता है, उलटा, चिल्ला, चिलड़ा

औंधा से संबंधित मुहावरे

औंधा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • उल्टा, भूमि स्पर्श किया मुंह, मुँह या सिर भूमि की ओर किया हुआ

Adjective

  • lying on the ground facing the earth.

औंधा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसका मुँह या सिर नीचे की ओर हो गया हो!

औंधा के ब्रज अर्थ

औधा

विशेषण, सकर्मक क्रिया

  • उलटा , उलट कर (मुंह नीचे कर) रखा हुआ

    उदाहरण
    . करि कंचन के दुहुँ दुंदुभि औंधैं ।

  • उलट देना, पलट देना

औंधा के मगही अर्थ

विशेषण

  • मुँह के बल, उलटा, पट, मुँह के बल पड़ा या रखा हुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा