aundhaa meaning in braj
औंधा के ब्रज अर्थ
विशेषण, सकर्मक क्रिया
-
उलटा , उलट कर (मुंह नीचे कर) रखा हुआ
उदाहरण
. करि कंचन के दुहुँ दुंदुभि औंधैं । - उलट देना, पलट देना
औंधा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- upside down, inverted, overturned, with the face downwards
औंधा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
उलटा , पट , जिसका मुँह नीचे की ओर हो , जैसे; औंधा बरतन
उदाहरण
. औंधा घड़ा नहीं जल डूबै सूधे सों घट भरिया । जेहि कारन नर भिन्न भिन्न करु गुरु प्रसाद ते तरिया । -
नीचा
उदाहरण
. राजा रहा दृष्टि कै औंधी । रहि न सका तब भाँट रसौंधी । - वह जिसे गुदाभंजन कराने की आदत हो , गांडू (बाजारू)
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पकवान जो बेसन और पीठी का नमकीन तथा आटे का मीठा बनता है, उलटा, चिल्ला, चिलड़ा
औंधा से संबंधित मुहावरे
औंधा के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- उल्टा, भूमि स्पर्श किया मुंह, मुँह या सिर भूमि की ओर किया हुआ
Adjective
- lying on the ground facing the earth.
औंधा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जिसका मुँह या सिर नीचे की ओर हो गया हो!
औंधा के मगही अर्थ
विशेषण
- मुँह के बल, उलटा, पट, मुँह के बल पड़ा या रखा हुआ
औंधा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा