औकात

औकात के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

औकात के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सामर्थ्य, बल, प्रभाव, हैसियत
  • संपत्ति
  • क़द, उम्र
  • शरीर का डील-डौल

औकात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • status
  • capability

औकात के हिंदी अर्थ

औक़ात

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रतिष्ठा, इज्ज़त, मान-मर्यादा

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग सम्मान एवं अपमान दोनों स्थानों पर प्रचलित है। अपमान और घृणा के स्थान पर व्यंग से इसका प्रयोग करते हैं।

  • (लाक्षणिक) शक्ति, सामर्थ्य, हैसियत, बिसात

    उदाहरण
    . अपनी औक़ात देखकर ख़र्च करना चाहिए। . क्यों कर निभेगी हमसे मुलाकात आपकी। वल्लाह क्या जलील है औकात आपकी।


संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

  • वर्तमान समय की परिस्थितियाँ, समय, वक़्त

औकात से संबंधित मुहावरे

औकात के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वक़्त, समय, जमाना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हैसियत

औकात के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उच्च वंश, ख़ानदान, योग्यता
  • (लाक्षणिक) शक्ति

औकात के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आर्थिक या सामाजिक स्तर, हैसियत
  • ताक़त, शक्ति

Noun, Feminine

  • position, capacity, status, strength.

औकात के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिम्मत, हैसियत

औकात के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हैसियत

    उदाहरण
    . अपना औक़ात में रह।

Noun, Feminine

  • status, position, prestige

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा