अऊत

अऊत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अऊत के मगही अर्थ

विशेषण

  • नि:संतान, जिसे पुत्र न हो

अऊत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • निपूता, बिना पुत्र का, नि:संतान

    उदाहरण
    . धन्य सों माता सुंदरी, जिन जाया वैष्णव पूत। राम सुमिरि निर्भय भया, और सब गया अऊत। . गये हुये माँगन कौ पूत। यहु फल दीनौ सती अऊत।

  • जिसे कोई संतान न हो
  • जिसे पुत्र या संतान न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपुत्रत्व, निपुत्रता

    उदाहरण
    . यह ताकौं निस्तारिहै, उनते जाइ अऊत।

  • वह आदमी जो निस्संतान ही मर गया हो

    उदाहरण
    . मनोहर अऊत ता ।

अऊत के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • निस्संतान, निपूत

अऊत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अपूत, अपूता, पुत्रहीन

    उदाहरण
    . गये हुये मांगन को पूत। यह फल दीनो सती अऊत।

अऊत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा