औजार

औजार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

औजार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई काम करने का साधन, आला, उपकरण, अस्त्र-शस्त्र

औजार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an instrument

औजार के हिंदी अर्थ

औज़ार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्य में सहायक उपकरण जिनसे कार्य सरलता व शीघ्रता से पूर्ण होता है, वे यंत्र जिनसे वैज्ञानिक, इंजिनियर, छात्र, लोहार, बढ़ई आदि अपना काम करते हैं, हथियार, राछ

    उदाहरण
    . आरी, हथौड़ा, फावड़ा, खुरपी, कैंची इत्यादि औज़ार हमारी दिनचर्या से जुड़े हुए हैं।

औजार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

औजार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम में आने वाले उपकरण

औजार के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम करने के सामान, यंत्र आदि

औजार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्य साधन यंत्र, उपकरण

औजार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी भी यांत्रिक कार्य या कारीगरी को करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण, निर्माण के उपकरण

Noun, Masculine

  • implements, tools

औजार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी कार्य को करने के यांत्रिक साधन

औजार के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम करने के साधन, उपकरण, हथियार
  • कला, प्रदर्शनी या हाथ की सफ़ाई में काम में लाई जाने वाली वस्तुएँ

अन्य भारतीय भाषाओं में औज़ार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

संद - ਸੰਦ

औज़ार - ਔਜ਼ਾਰ

गुजराती अर्थ :

ओजार - ઓજાર

हथियार - હથિયાર

उर्दू अर्थ :

औज़ार - اوزار

कोंकणी अर्थ :

उपकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा