अवाक

अवाक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवाक के मगही अर्थ

विशेषण

  • भौंचक, चकित
  • मौन, मूक
  • बोली रहित

अवाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • speechless
  • stunned

अवाक के हिंदी अर्थ

अवाक्

विशेषण

  • चुप, चुपचाप, मौन
  • नीचे मुख किए हुए, अधोमुख
  • विस्मित, स्तब्ध, चकित, जड़, स्तंभित
  • दक्षिण का, दक्षिणी

अवाक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अवाक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अवाक के ब्रज अर्थ

अवाक्

विशेषण

  • जिसके मुंह से वचन न निकल रहा हो, चुप, मौन
  • जो चकित या स्तंभित होने के कारण कुछ बोल न सके
  • गूँगा

अवाक के मैथिली अर्थ

अवाक्

विशेषण

  • चुप, मूक
  • चकित

Adjective

  • silent
  • dumb-founded, taken aback

अन्य भारतीय भाषाओं में अवाक् के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चुप - ਚੁਪ

अवाक - ਅਵਾਕ

गुजराती अर्थ :

अवाक् - અવાક્

स्तब्ध - સ્તબ્ધ

उर्दू अर्थ :

ख़ामोश - خاموش

हक्का-बक्का - ہکا بکا

कोंकणी अर्थ :

अवाक्

स्तब्ध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा