अवार

अवार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी के इस पार का किनारी, सामने का किनारा, 'पार' का उलटा

    उदाहरण
    . उठा अवार न पार जाकर भी गई । उर्मि हूँ मैं इस भवार्णव की नई ।

अवार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अवार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीभ में काँटे

अवार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा

  • सौपना

अवार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नदी के इस ओर का किनारा
  • एक ऋषि-विशेष
  • देर, विलम्ब
  • मूर्ख

    उदाहरण
    . रंगु बहै संग जैहै, निपट अवार व्है है ।

अवार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निशाना;

    उदाहरण
    . हमार अवार खाली ना जाला।

Noun, Masculine

  • aim.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा