अवग्रह

अवग्रह के अर्थ :

अवग्रह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बाधा, रुकावट
  • अनावृष्टि , सूखा
  • बद , बाँध
  • व्याकरण के शब्दों की सन्धियों का विच्छेद
  • वह अक्षर जिसके उपरान्त सन्धि विच्छेद हो
  • कृपा का भाव
  • हाथियों का समूह
  • हाथी का मस्तक
  • प्रकृति , स्वभाव
  • १०. शाप , कोसना

अवग्रह के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • व्याकरण में संधियों का विच्छेद
  • दया न होने का भाव
  • हाथियों का झुंड
  • किसी के अनिष्ट की कामना से कहा हुआ शब्द या वाक्य
  • नदी या जलाशय का जल रोकने के लिए उसके किनारे बनी हुई मिट्टी, पत्थर आदि की रचना
  • वर्षा का अभाव या वर्षाहीन होने की अवस्था या भाव
  • हाथी का मस्तक
  • व्यक्ति या वस्तु में सदा प्रायः एक-सा बना रहने वाला मूल या मुख्य गुण

अवग्रह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अवग्रह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अँटकब, अवरोधः विशेषतः खएबाक ममय खाद्यवस्तुक कण्ठम रुकबा

Noun

  • stalemate, being held up spl in throat while eating.

    उदाहरण
    . प्राण अवग्रहमे पड़ल अछि.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा