अवरोह

अवरोह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवरोह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उतार
  • ह्रास

Noun

  • descent.
  • fall, decline.

अवरोह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उतार , गिराव , अधःपतन , २ अवनति , अवसर्पण , विवर्त्त
  • एक अलंकार जो वर्धमान अलंकार का उलटा है , इसमें किसी वस्तु के रूप तथा गुण का क्रमशः अधःपतनः दीखाया जाता है; जैसे— सिंघू सर पल्लव पुष्करणिय , कुंड़ वापिका कूप जु वरणिय , चुलुक रुप भौ जिन्ह कर भीतर , पान करत जय जय वह मुनिवर
  • बररीह
  • संगीत में स्वरों का उतार [को॰]
  • आरोहण , चढ़ाव (को॰)
  • वृक्ष से लता का लिपटते हुए चढ़ाना या घेर लेना [को॰]
  • स्वर्ग [को॰]

अवरोह के ब्रज अर्थ

अवरोहन

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • उतार , गिराव
  • अवनति , पतन
  • लता का वृक्ष के चारों ओर लिपटना
  • साहित्य में एक अलंकार जिसमें किसी प्रकार के उतार का उल्लेख होता है
  • संगीत में स्वरों का उतार
  • उतरना, नीचे आना
  • चढ़ना, ऊपर जाना
  • उमड़ना

    उदाहरण
    . सुनि सुनि कथा नंदनंदन की, मन आयो अबरोहि।


सकर्मक

  • खींचना , अंकित करना , चित्रित करना

    उदाहरण
    . गोरे गात, पातरी, न लोचन समात मख उर उरजातन की बात अवरोहिये ।

अन्य भारतीय भाषाओं में अवरोह के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उतराई - ਉਤਰਾਈ

अवरोहण - ਅਵਰੋਹਣ

अवरोह - ਅਵਰੋਹ

गुजराती अर्थ :

उतरवुं - ઉતરવું

अवरोहण - અવરોહણ

अवरोह - અવરોહ

उर्दू अर्थ :

ज़वाल - زوال

ज़ीर - زیر

कोंकणी अर्थ :

देंवप

उतरप

अवरोह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा