अवसर

अवसर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवसर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय , काल

    उदाहरण
    . एहि अवसर चाहिअ परम सोभा रुप । बिसाल । मानस, १ ।१३१ । अवकाश फुरसत । ३

  • इत्तिफाक , क्रि॰ प्र॰—आना , —पड़ना , —पाना , —बीतना , —मिलना
  • एक काव्यालंकार जिसमें किसी घटना का ठीक अपेक्षित समय पर घटित होना वर्णन किया जाय; जैसे—प्रान जो तजैगी बिरहाग में मयंकमुखी, प्रानघाती पापी कौन फूली ये जुही जुही , जौ लौं परदेशी मन भावन विचार कीन्हों तौ लौं तूही प्रकट पुकारी है तुही तुही , —चितामणि (शब्द॰)
  • भूमिका , परिचय़ (को॰)
  • साल , वर्ष (को॰)
  • वर्षा (को॰)
  • एकांत परामर्श [को॰]

अवसर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अवसर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अवसर से संबंधित मुहावरे

अवसर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समय, काल

अवसर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • समय , काल

    उदाहरण
    . परिघ वज्र, परवत परिघ, अवसर सर्व- विशेष ।

  • ऐसी अनुकूल या वांछनीय परिस्थिति जिसमें अपनी रुचि के अनुसार कार्य किया जा सके
  • अवकाश , फुरसत
  • इत्तफ़ाक

अवसर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मओका, उचित काला
  • साक्षण, फुरसति
  • प्रसङ्गा
  • सेवा-निवृति, विश्राम

Noun

  • occasion.
  • leisure, spare time.
  • context.
  • retirement.

अन्य भारतीय भाषाओं में अवसर के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मौक़ा - موقع

पंजाबी अर्थ :

मौका - ਮੌਕਾ

औसर - ਔਸਰ

गुजराती अर्थ :

अवसर - અવસર

तक - તક

लाग - લાગ

समय - સમય

प्रसंग - પ્રસંગ

कोंकणी अर्थ :

संद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा