अवसेर

अवसेर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवसेर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ की परेशानी, अटकाव, उलझन, झंझट

    उदाहरण
    . भयो मो मन माधव के अवसेर । मौन धरे मुख चितवत ठाढ़ी ज्वाब न आवै फेर। तब अकुलाय चली उठि बन को बोले सुनत न देर।

  • साधारण या नियत से अधिक समय, देर, विलंब

    उदाहरण
    . महारि पुकारत कुँअर कन्हाई। माखन धरयो तिहारे कारन आजु कहाँ अवसेर लगाई।

  • चिंता, व्यग्रता, उचाट

    उदाहरण
    . अब ते नयन गए मोहि त्यागि। इद्री गई गयो तन ते मन उनहि बिना अवसेरी लागि।

  • हैरानी, बेचैनी, विकलता

    उदाहरण
    . दिन दस घोष चलहु गोपाल। गाइन के अवसेर मिटावहु लेहु आपने ग्वाल।

अवसेर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विलम्ब, चिन्ता

अवसेर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उलझन, झंझट, अटकाव
  • देर, विलंब
  • बेचैनी, विकलता
  • चिंता, व्यग्रता
  • याद

    उदाहरण
    . आये स्याम रही मुख हेरि। मन मन करन लगी अवसेरि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा