अवधूत

अवधूत के अर्थ :

अवधूत के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकारक संन्यासी

Noun, Masculine

  • mendicant of a school.

अवधूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a (peculiar type of) religious mendicant

Adjective

  • rough and rugged (man)

अवधूत के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • संन्यास आश्रम में रहने वाला तथा उसके नियमों का पालन करने वाला व्यक्ति, संन्यासी, साधु, योगी

    उदाहरण
    . धूत कहौं, अवधूत कहौ, रजपूत कहौ, जोलहा कहौ कोऊ। . यह सूरति यह मुद्रा हम न देख अवधूत। जाने होहि न योगी कोइ राजा कर पूत।

  • साधुयों का एक भेद

    उदाहरण
    . सेवरा खेवरा बान पर, सीध साधक अवधूत। आसन मारे बैठ सब जारि आतमा भूत।


संस्कृत ; विशेषण

  • कंपित, हिला हुआ
  • विनष्ट, नाश किया हुआ
  • अपमानित, तिरस्कृत
  • अस्वीकृत
  • बढ़ा हुआ
  • आक्रांत
  • विरक्त

अवधूत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उजड्डु, उधमी, उपद्रवी
  • साधु, संन्यासी, योगी

Noun, Masculine

  • anascetic, areligious mendicant, rough & rugged (man).

अवधूत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख़ूब मोटा, निश्चिंत रहने, खाने और सोने वाला

अवधूत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • संन्यासी, साधु

    उदाहरण
    . धूत कहो, अवधूत कही, रजपूत कही, जोलहा कहो कोऊ।

अवधूत के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • साधु, संन्यासी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा