avilamb meaning in hindi
अविलंब के हिंदी अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
शीघ्रता से या बिना विलंब किए, तुरंत, शीघ्र, झटपट, फटाफट
उदाहरण
. रथ रुका, उसरे उभय अविलंब।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विलंब का अभाव, शीघ्रता
उदाहरण
. डॉक्टर अविलंब आपके घर पहुँच जाएँगे।
विशेषण
-
जिसमें विलंब न हो या बिना विलंब का, विलंबरहित
उदाहरण
. अविलंब वार्तालाप से इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।
अविलंब के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअविलंब के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb
- at once
- without delay
- forthwith
अविलंब के ब्रज अर्थ
- 'अबिलम्ब'
अन्य भारतीय भाषाओं में अविलंब के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तुरत - ਤੁਰਤ
गुजराती अर्थ :
तरत - તરત
तत्काल - તત્કાલ
तत्क्षण - તત્ક્ષણ
उर्दू अर्थ :
फ़ौरन - فوراً
फ़ौरी - فوری
कोंकणी अर्थ :
तूर्त
सद्या
अविलंब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा