अविनय

अविनय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अविनय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • immodesty, impertinence
  • hence अविनयी, अविनीत (a)

अविनय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विनय या नम्रता का अभाव, अशिष्टता, ढिठाई, उद्दंडता, धृष्टता, उजड्डपन, गुस्ताख़ी

    उदाहरण
    . अविनय विनय जथारुचि बानी। छमहि देव अति आरति जानी।

  • घमंड, अभिमान
  • अपराध, दोष

विशेषण

  • उद्दंड, धृष्ट, अशिष्ट, घमंडी

अविनय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अविनय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • विनय का अभाव , उद्दडता , धृष्टता
  • घमंड , अभिमान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा