अविरत

अविरत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अविरत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विरामशून्य, निरंतर होने वाला

    उदाहरण
    . अविरत वर्षा के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

  • अनिवृत्त, लगा हुआ

क्रिया-विशेषण

  • बिना विराम के या बिना रुके या बिना क्रम-भंग के, निरंतर, लगातार

    उदाहरण
    . दो घंटे से अविरत बारिश हो रही है।

  • सतत, नित्य, हमेशा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अविराम होने की अवस्था या भाव या सदा गतिशील रहने का भाव, विराम का अभाव, नैरंतर्य

    उदाहरण
    . अविरत ही जीवन का मूल मंत्र है।

अविरत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अविरत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • incessant, uninterrupted
  • continuous

अविरत के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण, पुल्लिंग

  • विरामशून्य , निरंतर
  • लगा हुआ
  • निरंतर , लगातार
  • सतत , नित्य
  • विराम का अभाव , नैरन्तर्य

अविरत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अविश्रान्त, निरन्तर |

क्रिया-विशेषण

  • लगातार

Adjective

  • continuous.

Adverb

  • constantly.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा