अवलेह

अवलेह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवलेह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चाटिके खएबाक औषध आदि
  • चटनाइ

Noun

  • electuary, jelly.
  • licking.

अवलेह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • jelly
  • confection

अवलेह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लेई जो न अधिक गाढ़ी और न अधिक पतली हो और चाटी जाय, चटनी, माजून (वेद्यक)
  • औषध जो चाटा जाय
  • निर्यास, सत्त, अरक—जैसे, सोम

अवलेह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अवलेह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाटकर खाई जाने वाली औषधि, चटनी

अवलेह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गाढ़ी लेई
  • चाटने की वस्तु यथा- चटनी, शहद आदि

    उदाहरण
    . 'सूर' स्याम रस सहज माधुरी, रसकनि को अबलेह।

  • ऐसी औषधि जो चाटी जाय
  • फलों आदि का वह गूदा और रस जो पकाकर गाढ़ा कर लिया जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा