अवरोही

अवरोही के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवरोही के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • नीचे आने वाला
  • पतित, गिरा हुआ
  • ऊपर से नीचे आने वाला स्वर
  • वट वृक्ष

अवरोही के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • descending, falling

अवरोही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत में वह स्वर जिसमें पहले षड्ज का उच्चारण हो, फिर निषाद से षड्ज तक क्रमानुसार उतरते हुए स्वर निकलते जाएँ, सा, नि, ध, प, म, ग, री सा का क्रम, विलोम, आरोही स्वर का उलटा

    उदाहरण
    . संगीतज्ञ शिष्य को अवरोही समझा रहे थे।

  • पीपल की तरह का एक बड़ा पेड़, वटवृक्ष

    उदाहरण
    . यात्रीगण अवरोही की छाँव में आराम कर रहे हैं।


विशेषण

  • ऊपर से नीचे की तरफ़ आने वाला

अवरोही के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा