अवसाद

अवसाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अवसाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाश, क्षय
  • बिषाद
  • दीनता
  • थकावट
  • कमजोरी
  • कानून में कारण की सदीषता जिसकी वजह से मुकदमा गिर जाय

अवसाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अवसाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lassitude, langour
  • dejection
  • hence अवसाद जनक (a)

अवसाद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विशाद, थकावट, नारा समाप्ति

अवसाद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आशा, उत्साह, शक्ति आदि का अभाव
  • विषाद , रंज
  • मन या शरीर की ऐसी शिथिलता जिसमें कुछ भी करने को जी न चाहे
  • पराजय , हार
  • दुर्बलता , कमज़ोरी ; थकावट

अवसाद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • व्यथा

Noun

  • dejection, depression.

अन्य भारतीय भाषाओं में अवसाद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उदासी - ਉਦਾਸੀ

गुजराती अर्थ :

अवसाद - અવસાદ

खेद - ખેદ

रंज - રંજ

उर्दू अर्थ :

अफ़्सुर्दगी - افسردگی

रंज - رنج

कोंकणी अर्थ :

शिथील

खंती

अवसाद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा