अवसान

अवसान के अर्थ :

अवसान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्त, समाप्ति

Noun

  • end, cessation, termination.

अवसान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • end
  • terminal
  • termination
  • death

अवसान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विराम, ठहराव, समाप्ति, अंत
  • सीमा

    उदाहरण
    . यही तुम्हारे मान का अवसान है न?'— चंद्र॰, पृ॰, ५९ ।४

  • सायंकाल
  • मरण
  • घोड़े से उतरने का स्थान
  • छंद की समाप्ति या छद
  • रुकने का स्थान, विश्रामस्थान
  • 'औसान'

    उदाहरण
    . दादू जिन प्राण पिंड हमके दिया, अंतर सेवैं ताहि । जै आवै औसाण सिरि, सोई नाव सबाँहि ।

  • किसी प्रदेश या स्थान के चारों ओर के विस्तार का अंतिम स्थान या रेखा
  • वह समय जब दिन का अंत और रात का आरंभ होने को होता है
  • स्थिर या निश्चल होने की अवस्था या भाव
  • समाप्त होने की क्रिया, अवस्था या भाव
  • शरीर से प्राण निकल जाने के बाद की अवस्था
  • समाप्ति; अंत
  • मृत्यु
  • पतन
  • विराम
  • घोड़े आदि से उतरने का स्थान

अवसान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विराम, समाप्ति

अवसान के कन्नौजी अर्थ

औसान

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • होश हवाश

अवसान के कुमाउँनी अर्थ

औसाण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्वास वायु की कमी से उत्पन्न घबराहट, दम घुटना

अवसान के बुंदेली अर्थ

औसान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परिणाम अन्त, समाप्ति, इसका शुद्ध रूप है अवसान
  • चेतना, बोध, सुध-बुध

अवसान के ब्रज अर्थ

औसान

पुल्लिंग

  • विराम , ठहराव
  • अंत , समाप्ति
  • सीमा , हद
  • सायंकाल
  • मृत्यु
  • कविता या छन्द का अन्तिम चरण
  • पतन
  • चेतना

    उदाहरण
    . सरजा खुमान सिबराज के निसान सुनें, थाके अवसान बहलोल खां के उर के ।


पुल्लिंग

  • दे० 'अवसान'

पुल्लिंग

  • होश-हबास , सुध-बुध

    उदाहरण
    . 'सूरदास' प्रभु तुम्हरे दरस बिनु, फुरत नहीं औसान।

अवसान के मगही अर्थ

औसान

संज्ञा

  • अंत, समाप्ति, परिणाम, फल , (फा.) सुध-बुध, होश-हवाश

विशेषण

  • सुविधाजनक, जो सरलता से किया जा सके

अवसान के मालवी अर्थ

ओसान

  • सुध-बुध, होश- हवास, याद, भान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा