बा

बा के अर्थ :

बा के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • a prefix to nouns meaning having, containing, along with

बा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल, पानी

    उदाहरण
    . राधा कैसे मान बचावै । सेसभार धर जा पति रिपु तिय जलयुत कबहुँ न हेरै । बा निवास रिपु धर रिपु लै सर सदा सूल सुख पैरै । बा ज्वर नीतन ते सारँग अति बार बार भर लावै । . राधे तै कत मान कियो री । धन हर हित रिपु सुत सुजान को नीतन नाहिं दियो री । बा जा पति अग्रज अंबा के भानुथान सुत हीन हियो री ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बार, दफा, मरतबा

    उदाहरण
    . कारे बरन डरावने कत आवत यहि गेह । कै बा लख्यौ, सखी ! लखे लगै थरथरी देह ।


फ़ारसी ; अव्यय

  • साथ , वाला , पूर्ण

    विशेष
    . संज्ञावाचक शब्दों के पूर्व लगने पर यह उपरिलिखित अर्थ देता है । जैसे,—बाअदब, बाअसर, बाआबरू, बाईमान, आदि ।

  • संज्ञा शब्दों के साथ मिलकर साथ, सहित, सामने, समक्ष का अर्थ देता है, जैसे- अदब; इज़्ज़त; ख़ुशी।

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माता, मा
  • श्रेष्ठ या बड़ी स्त्रियों के लिये आदराथंक शब्द
  • महात्मा गांधी की धर्मपत्नी, कस्तूरबा गांधी
  • महात्मा गाँधी की पत्नी

गुजराती ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ' बाबू ' का संक्षिप्त रूप
  • बा, बाबा का संक्षिप्त

बा के कन्नौजी अर्थ

सर्वनाम

  • उस

अव्यय

  • वा

फ़ारसी ; अव्यय

  • पास, साथ ( संज्ञा पद से मिलकर युक्तता का अर्थ देता है )

बा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिता

Noun, Masculine

  • father.

बा के बुंदेली अर्थ

सर्वनाम

  • वह

बा के मैथिली अर्थ

समुच्चयबोधक

  • अथवा आकि

Conjunction

  • or either, alternatively.

बा के मालवी अर्थ

  • वयोवृद्ध को सम्बोधन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा