बाबू

बाबू के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बाबू के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा का छोटा भाई, अपने से बड़े के लिए प्रयुक्त संबोधनार्थ शब्द
  • नामों के पहले प्रयुक्त आदर प्रदर्शक शब्द; फ़ा० बा (सहित)+बू, सुगंध

बाबू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an educated man, gentleman
  • middle class man
  • a clerk

बाबू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा के नीचे उनके बंधु-बांधवों या क्षेत्रिय ज़मीदारों के लिए प्रयुक्त शब्द, वह जो कार्यालय आदि में लिखा-पढ़ी का काम करता हो मुंशी, क्लर्क
  • एक प्रकार का आदरसूचक शब्द जिसका प्रयोग पहले राजाओं आदि के संबंधियों के लिए होता था और अब सभी प्रकार के प्रतिष्ठित क्षत्रियों, वैश्यों आदि के नाम के साथ होता है, जैसे- बाबू महादेव प्रसाद, भलामानुस

    विशेष
    . आजकल अंगरेजी पढ़े लिखे लोगों के लिये इस शब्द का व्यवहार अधिक होता है।

    उदाहरण
    . बाबू ऐसी है संसार तुम्हारा ये कलि है व्यवहारा। को अब अनख सहै प्रतिदिन को नाहिन रहनि हमारा। . 'आयसु' आदेश,' बाबू (?) भलो भलो भाव सिद्ध तुलसी विचारी जोगी कहत पुकारि हैं।

  • पिता के लिए एक संबोधन, बापू

बाबू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक आदरसूचक शब्द, भला आदमी, पिता के लिए संबोधन, छोटे राजा के बन्धु बान्धवों के लिए प्रयुक्त शब्द

बाबू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्लर्क. 2. शिक्षित या प्रतिष्ठित जन

बाबू के कुमाउँनी अर्थ

बाबु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाबा, पिता, शिष्ट, शिक्षित और भला व्यक्ति, कुलीन व्यक्ति के लिए आदर प्रकट करने के लिए उपयुक्त शब्द, नेपाल में राजपरिवार के व्यक्ति

बाबू के गढ़वाली अर्थ

बाबु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्लर्क, बाबू, दफ़्तर का कर्मचारी

Noun, Masculine

  • clerk

बाबू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्लर्क, पिता के लिए सम्बोधन सुरूचिपूर्ण वेशभूषा में बना ठना व्यक्ति

बाबू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पिता
  • महाशय, श्रीमान्
  • उच्च वर्गक लोक
  • किरानी

Noun

  • father
  • mister sir
  • men of upper class
  • office clerk

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा