बाड़ा

बाड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाड़ा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं के रहने या खेती या गृहस्थी की सामग्री रखने के लिए चारों ओर दीवारों से घेरकर बनाया हुआ स्थान विशेष

बाड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an enclosure, a compound, yard
  • pen
  • paddock
  • corral

बाड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारों ओर से घिरा हुआ कुछ विस्तृत खाली स्थान
  • वह स्थान जिसमें पशु रहते हैं, पशुशाला

बाड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाड़ा के अंगिका अर्थ

बाड़ा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाटिका, बारी, घर के पीछे का जगह

बाड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घेरा, पशुशाला

बाड़ा के गढ़वाली अर्थ

बाड़ि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फल-सब्ज़ी का बग़ीचा, घर का बाड़ा

Noun, Masculine

  • kitchan garden near the house for growing vegetables; compound of the house.

बाड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'बारा', (बाट) घेरा हुआ स्थान, पशुओं को बाँधने अथवा रोक रखने का स्थान, पशुशाला
  • तीर्थ स्थानों में साधु-सन्यासियों के ठहरने का स्थान

बाड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दाहा (लजिआ) रखबाक स्थान

Noun

  • place where दाहा (तजिआ) is kept

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा