बाड़ा

बाड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाटिका, बारी, घर के पीछे का जगह

बाड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an enclosure, a compound, yard
  • pen
  • paddock
  • corral

बाड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारों ओर से घिरा हुआ कुछ विस्तृत खाली स्थान
  • वह स्थान जिसमें पशु रहते हैं, पशुशाला

बाड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाड़ा के कन्नौजी अर्थ

बाड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घेरा, पशुशाला

बाड़ा के गढ़वाली अर्थ

बाड़ि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फल-सब्ज़ी का बग़ीचा, घर का बाड़ा

Noun, Masculine

  • kitchan garden near the house for growing vegetables; compound of the house.

बाड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'बारा', (बाट) घेरा हुआ स्थान, पशुओं को बाँधने अथवा रोक रखने का स्थान, पशुशाला
  • तीर्थ स्थानों में साधु-सन्यासियों के ठहरने का स्थान

बाड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दाहा (लजिआ) रखबाक स्थान

Noun

  • place where दाहा (तजिआ) is kept

बाड़ा के मालवी अर्थ

बाड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं के रहने या खेती या गृहस्थी की सामग्री रखने के लिए चारों ओर दीवारों से घेरकर बनाया हुआ स्थान विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा