baadaam meaning in hindi
बादाम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मझोले आकार का एक प्रकार का वृक्ष और उसका फल, एक वृक्ष जिसके फल के बीज मेवों में गिने जाते हैं
विशेष
. यह वृक्ष पश्चिमी एशिया में अधिकता से और पश्चिमी भारत (काश्मीर और पंजाब आदि) में कहीं कहीं होता है । इसमें एक प्रकार के छोटे छोटे फल लगते हैं । जिनके ऊपर का छिलका बहुत कड़ा होता है और जिसके तोड़ने पर लाल रंग के एक दूसरे छिलके में लिपटी हुई सफेद रंग की गिरी रहती है । यह गिरी बहुत मीठी होती है और प्रायः खाने के काम में आती है । यह पौष्टिक भी होती है और मेवों में गिनी जाती है । इसका व्यवहार औषधों में और पकवानों आदि के स्वादिष्ट करने में होता है । इसकी एक और जाति होती है जिसका फल या गिरी कड़वी होती है । दोनों प्रकार के बादामों में से एक प्रकार का तेल निकलता है जो औषधों, सुगंधियों और छोटी मशीनों के पुरजों आदि में ड़ालने के काम में आता है । इस वृक्ष में से एक प्रकार का गोंद भी निकलता है जी फारस से हिंदुस्तान आता और यहाँ से युरोप जाता है । वैद्यक में बादाम (गिरी) गरम, स्निग्ध, वातनाशक, शुक्रवर्धक, शुक्रवर्धक, भारी और सारक माना गया है और इसका तेल मृदुरेची, बाजीकर, मस्तक-रोग-नाशक पित्तनाशक, वातघ्न, हलका, प्रमेहकारक और शीतल कहा गया है ।उदाहरण
. वह बादाम खा रहा है । . उसने अपने बाग में बादाम लगा रखा है ।
बादाम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबादाम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबादाम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- almond
बादाम के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'देखें' 'बदाम'.
बादाम के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध मेवा, जिसकी गिरी खायी जाती है
बादाम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कड़े छिलके का एक सूखा मेवा, बादाम
बादाम के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक मेवा जो पश्चिम भारत में पैदा होता है और पौष्टिक होता है
बादाम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा