बादामी

बादामी के अर्थ :

बादामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • almond-coloured
  • light yellow
  • prepared from almonds

बादामी के हिंदी अर्थ

बदामी

फ़ारसी ; विशेषण

  • बादाम के छिलके के रंग का या हल्का-सा पीलापन लिए लाल रंग का

    उदाहरण
    . नंदिता को बादामी रंग की चुनरी बहुत पसंद है ।

  • बादाम के छिलके के रंग का, कुछ पीलापन लिए लाल रंग का
  • बादाम के आकार का, अंडाकार, जैसे, बादामी आँख
  • बादाम के योग से निर्मित, जैसे, बादामी बर्फी
  • बादाम के छिलके के रंग का या हल्का-सा पीलापन लिए लाल रंग का
  • बादाम के आकार-प्रकार का, लंबो तरा, गोलाकार, जैसे-बादायमी आँख, बादामी मोती, पुं० १. बादाम के छिलके की तरह का ऐसा लाल रंग जिसमें कुछ पीलापन भी मिला हो; एक प्रकार का धान
  • बादाम के ऊपरी कठोर छिलके के रंग का

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का आम
  • बादाम के छिलके जैसा रंग
  • कोड़ियाले की जाति का एक पक्षी, एक प्रकार का किलकिला
  • एक प्रकार का धान
  • आभूषण आदि रखने की एक डिबिया
  • एक प्रकार की छोटी चिड़िया
  • एक प्रकार का धान
  • एक प्रकार की छोटी डिबिया
  • बादाम के रंग का घोड़ा
  • बादामी आम का पेड़
  • एक तरह की चिड़िया; किलकिला
  • एक प्रकार का धान
  • एक प्रकार का आम

    उदाहरण
    . इस बार बादामी थोड़ा सस्ता है ।

  • बादामी रंग का घोड़ा
  • बादाम के आकार की एक प्रकार की छोटी डिबिया जिसमें गहने आदि रखते है
  • एक प्रकार का धान

    उदाहरण
    . बादामी का भाव सात सौ रुपए प्रति क्विंटल है ।

  • वह ख्वाजासरा जिसकी इंद्रिय बहुत छोटी हो
  • एक प्रकार की छोटी चिड़िया

    उदाहरण
    . फुदकते बादामी को देखकर बच्ची ख़ुश हो रही थी ।

  • कौड़ियाले की जाति का एक प्रकार का पक्षी
  • एक प्रकार की छोटी चिड़िया जो पानी के किनारे होती है ओर मछलियाँ खाती है , किलकिला , वि॰ दे॰ 'किलकिला'
  • एक प्रकार की छोटी डिबिया

    उदाहरण
    . उधर से बादामी में रखी मेरी चूड़ियाँ लेती आना ।

  • बादाम के रंग का घोड़ा

    उदाहरण
    . लीले लक्खी, लक्ख बीज, बादामी चीनी ।

  • बादामी आम का पेड़

    उदाहरण
    . मैंने इस बार अमराई में दस बादामी और लगाए हैं ।

  • बादाम के छिलके को तरह का रंग
  • बादामी रंग का घोड़ा

    उदाहरण
    . उसका बादामी बहुत तेज़ भागता है ।

बादामी के अंगिका अर्थ

बदामी

विशेषण

  • बादाम के छिलके का रंग का

बादामी के कन्नौजी अर्थ

बदामी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टोंडरमल के पुत्र धांधू का घोड़ा.(आ०)

विशेषण

  • बादाम के रंग का

बादामी के बुंदेली अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पीला रूख लिए भूरा रंग

बादामी के मालवी अर्थ

बदामी

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बादामी रंग का।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा