बाधा

बाधा के अर्थ :

बाधा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अवरोध, विघ्न

Noun

  • obstruction, hurdle, impedment.

बाधा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a hindrance, an obstacle/obstruction, impediment
  • bar, handicap
  • interference, interruption
  • trouble
  • disturbance
  • obsession (of an evil spirit etc.)
  • infestation

बाधा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विघ्न , रुकवट , रोक , अड़चन

    उदाहरण
    . द्विज भोजन मख होम सराघा । सब के जाइ करहु तुम बाधा । . वह बाधाओं से घबराता नहीं है ।

  • संकट , कष्ट , दुःख , पीड़ा

    उदाहरण
    . छुधा व्याधि बाधा भइ भारी । वेदन नहिं जानै महतारी । . मेरी भव बाधा हरौ राधा नागरि सोइ । जा तन की झाँई परे स्याम हरित दुति होइ ।

  • भय , डर , आशंका

    उदाहरण
    . आजु ही प्रात इक चरित देख्यों नयों तबहि ते मोहि यह भई बाधा । . मारेसि निसिचर केहि अपराधा । कहु सठ तोहि न प्रान कै बाधा ।

बाधा से संबंधित मुहावरे

बाधा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाधा, व्यवधान, अडंगा, अवरोध

बाधा के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • फसल के खेतों का फैलाव, खेत-बधार; (बाधा) रुकावट, रोक; दे. 'बाधी'

हिंदी ; संज्ञा

  • अड़चन, रुकावट, रोक; विधन; कठिनाई; रोग; भूत-प्रेत आदि लगने का रोग या भाव

अन्य भारतीय भाषाओं में बाधा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

रुकावट - رکاوٹ

कोंकणी अर्थ :

आडखळ

पंजाबी अर्थ :

विघन - ਵਿਘਨ

गुजराती अर्थ :

अवरोध - અવરોધ

विघ्न - વિઘ્ન

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा