baadhak meaning in maithili
बाधक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- रोकनिहार प्रतिबन्धक, विघ्नकारी
Adjective
- obstructive, preventive.
बाधक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- causing hindrance/obstruction/impediment
- obstructive, impeding, troublesome
बाधक के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
अवरोध उत्पन्न करने वाला या रोकने वाला, बाधा अर्थात् विघ्न उत्पन्न करने वाला, प्रतिबंधक, रुकावट डालने वाला, रोकने वाला, विघ्नकर्ता
उदाहरण
. तो हम उनके बाधक क्यों हों। -
दुःखदायी, हानिकारक, हिंसक, मार डालने वाला
उदाहरण
. बाधक बधिक बिलोकि पराहीं।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्त्रियों का एक रोग जिसमें उन्हें संतति नहीं होती या संतति होने में बड़ी पीड़ा या कठिनता होती है
विशेष
. वैद्यक के अनुसार चार प्रकार के दोषों से बाधक रोग होता है— रक्तमाद्री, यष्ठी, अंकुर और जलकुमार। रक्तमाद्री में कटि, नाभि, पेड़ू आदि में वेदना होती है और क्रेतु ठीक समय पर नहीं होता। यष्ठी बाधक में ऋतुकाल में आँखों, हथेलियों और योनि में जलन होती है और रक्तस्राव लाल युक्त (झाग मिला) होता है तथा ऋतु, महीने में दो बार होता है। अंकुर बाधक में ऋतुकाल में उद्वेग रहता है, शरीर भारी रहता है। रक्तस्राव बहुत होता है। नाभि के नीचे शूल होता है तीन-तीन, चार-चार महीने पर ऋतु होता है, हाथ पैर में जलन रहती है। जलकुमार में शरीर सूज जाता है, बहुत दिनों में ऋतु हुआ करता है, वो भी बहुत थोड़ा; गर्भ न रहने पर भी गर्भ मालूम होता है। इन चारों बाधकों से प्रायः गर्भ रहता। -
बाधा या अड़चन उत्पन्न करने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. बाधकों की वजह से मेरा कई काम रुका पड़ा है।
बाधक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबाधक के अंगिका अर्थ
विशेषण
- दुःखदायी
बाधक के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- विघ्न डालने वाले ; प्रतिबंधक , अड़चनें खड़ी करने वाले ; स्त्री रोग विशेष
-
बांधने की डोते या रस्सी , बंधन
उदाहरण
. निज अस्याने आयो बाधौ ।
अन्य भारतीय भाषाओं में बाधक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
विघनकारी - ਵਿਘਨਕਾਰੀ
गुजराती अर्थ :
रोक - રોક
बाधक - બાધક
उर्दू अर्थ :
रुकावटी - رکاوٹی
कोंकणी अर्थ :
अडचण करतलो
बाधक
बाधक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा