बादि

बादि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बादि के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • व्यर्थ, निष्प्रयोजन, फिजूल, निष्फल

    उदाहरण
    . सो श्रम बादि बाल कवि करहीं ।

  • बिना, छोड़कर

    उदाहरण
    . बादि हरि नाम कोऊ काज नाहि अंत कै ।

बादि के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • व्यर्थ

बादि के कन्नौजी अर्थ

  • पीछे, अंतर

बादि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वादी, मुकदमा दायर करने वाला, मुद्दई

Noun, Masculine

  • a claimant, a suitor, a plaintiff.

बादि के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • छोड़कर , कम करके
  • व्यर्थ , बेमतलब , फिजूल

    उदाहरण
    . भए बटाऊ नेहु तजि, बादि बकति बेकाज ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा