बाड़ी

बाड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाड़ी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पद्धति जिसके अंतर्गत साहूकार किसान को बोने के लिए अनाज देता है और फसल आने पर उससे सवाया लेता है, खेतों के चारों ओर रक्षा के लिए बनाई गई झाड़ियों की दीवार

बाड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small orchard
  • an enclosure
  • house

बाड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाटिका, बारी, फुलवारी
  • फलदायक वृक्षों का बाग या समूह, बारी

    उदाहरण
    . वह बागों के उस परवाले किनारे की बाड़ियों में मिलते हूए दीमक के ठिकाने पर गए ।

  • घर, मकान, गृह (बंगाल)
  • घेरा हुआ छोटा बगीचा

    उदाहरण
    . शहर के बाहर हमारी एक बाड़ी है ।

  • वह स्थान जहाँ फल-फूलदार या सुन्दर पौधों, वृक्षों आदि को लगाया गया हो
  • बाडिस
  • घर, मकान, (पूरब) जैसे-ठाकुरबाड़ी
  • वाटिका, बारी, फुलवारी

बाड़ी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाड़ी के कुमाउँनी अर्थ

बाड़ि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मडवे के आटे की लपसी जो पुष्टिकारक ग्रामीण भोजन

    उदाहरण
    . उदा- माना जाता है, थोड़ा घी डालकर बनाया गया आटे का पतला हलवा।

बाड़ी के गढ़वाली अर्थ

बाढ़ी, बाड़ि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक खाद्य, उबलते पानी में मंडुवे (दे० मंडुवा) का आटा घोल कर बनाया हुआ खाद्य पदार्थ

  • फल-सब्ज़ी का बग़ीचा, घर का बाड़ा

Noun, Masculine

  • a dish prepared by mixing the flour of 'koda' in boiling water.

  • kitchan garden near the house for growing vegetables; compound of the house.

बाड़ी के ब्रज अर्थ

बाड़ि

स्त्रीलिंग

  • बिजली

    उदाहरण
    . ये असाढ़ घन तड़ित की, बाड़िधरी तलवार ।

बाड़ी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर के पास की घिरी हुई भूमि;

    उदाहरण
    . प्रेम न बाड़ी उपजै।

Noun, Feminine

  • fenced land near the house.

बाड़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'बारी'

बाड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उद्यान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा