बागर

बागर के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

बागर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकारक बकरी

Noun

  • a kind of goal.

बागर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी किनारे के वह ऊँची भूमि जहाँ तक नदी का पानी कभी पहुँचता ही नहीं

    उदाहरण
    . बागर ते सागर करि राखै चहुँदिसि नीर भरै । पाहन बीच कमल बिकसाहीं जल में अगिनि जरै ।

  • दे॰ 'बाँगुर'

बागर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चमगादड़, काँटेदार तार, कँटीली झाड़ी, साँड, पशुपक्षियों को फँसाने का जाल, फँदा, काँटो को खड़ा करके बनाया गया जाल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा