बाघ

बाघ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाघ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हिंस्र जन्तु, व्याघ्र

बाघ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tiger

बाघ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शेर नाम का प्रसिद्ध हिंसक जतु

    विशेष
    . दे॰ 'शेर' ।

  • शेर या सिंह की जाति का एक हिंसक पशु; व्याघ्र
  • शेर जाति का नर

बाघ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाघ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बाघ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रूकावट, उपद्रव, कष्ट, पीड़ा, कठिनता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिंह, शेर

बाघ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शेर; बहादुर व्यक्ति

बाघ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शेर की नस्ल का एक जानवर

Noun, Masculine

  • tiger.

बाघ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बघर्रा , चीता; लकड़बग्घा
  • दे० 'माधा' ; मूंज की जेवरी , मूंज की रस्सी
  • शेर की जाति का एक पशु , व्याघ्र

    उदाहरण
    . कहलाने एकत बसत, अहि मयूर मग बाघ ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • बाँधना , बंधन में डालना

बाघ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • व्याघ्र, एक हिस्र जन्तु

Noun

  • tiger

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा