बागना

बागना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बागना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कहना, बोलना

    उदाहरण
    . जागत बागत सुख सपने न सोइहै जनम जनम जुग जुग जग रोइहै ।

  • चलना, फिरना, घूमना, टहलना

    उदाहरण
    . देश देश हम बागिया ग्राम ग्राम की खोरि । ऐसा जियरा ना मिला जो लेइ फटकि पछोरि । कबीर (शब्द॰) ।

  • बजना, ध्वनित होना

    उदाहरण
    . पिय कौं ढूँढे बारी बागा । . मेरा मन के मन सौ मन लागा । सबद के सबद सौं नाद बागा ।

बागना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • चलना, फिरना, घूमना, टहलना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा