baahar meaning in kannauji
बाहर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, अव्यय
- स्थान या वस्तु विशेष की सीमा के उस पार. 2. अन्दर का उलटा. 3. दूर, अन्यत्र
- बाहरी भाग, ऊपरी भाग. 2. परदेश
बाहर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adverb
- out, outside, exterior, without
- beyond
- away
बाहर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; क्रिया-विशेषण
-
स्थान, पद, अवस्था या संबध आदि के विचार से किसी निश्चित अथवा कल्पित सीमा (या मर्यादा) से हटकर, अलग या निकला हुआ , भीतर या अंदर का उलटा
उदाहरण
. तुलसी भीतर बाहरहुँ जौ चाहेसि उजियार । -
किसी दूसरे स्थान पर , किसी दूसरी जगह , अन्य नगर या गाँव आदि में , जैसे,—(क) आप बाहर से कब लौटेंगे , (ग) उन्हें बाहर जाना या, तो मुझसे मिल तो लेते
उदाहरण
. जेहि घर कंता ते सुखी तेहि गारू तेहि गर्व । कंत पियारे बाहरे हम सुख भूला सर्ब । -
प्रभाव, अधिकार या संबंध आदि से अलग , जैसे,—हम आपसे किसी बात में बाहर नहीं हैं, आप जो कुछ कहेंगे, वही हम करेंगे
उदाहरण
. साई मैं तुझ बाहरा कौड़ी हूँ नहि पाँव । जो सिर ऊपर तुम धनी महँगे मोल बिवाँव । - बगैर , सिवा , (क्व॰)
- से अधिक , प्रभाव, शक्ति आदि से अधिक , जैसे, शक्ति से बाहर, बूते से बाहर आदि
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह आदमी जो कुएँ की जगत पर मोट का पानी उलटता है
बाहर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबाहर से संबंधित मुहावरे
बाहर के अंगिका अर्थ
क्रिया-विशेषण
- किसी निश्चित या कल्पित सीमा से हटकर, सिवाय, अलग प्रभाव/अधिकार, से पृथक किसी दूसरे स्थान पर, दूसरे नगर में
बाहर के बुंदेली अर्थ
अव्यय
- दूर-दूर, ऊपर-ऊपर
बाहर के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
अंदर का उलटा , चारों ओर
उदाहरण
. फैलि गई घर बाहर बात सुनीक भई इन काज घ० क० २५/५२
बाहर के मैथिली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- सीमा/परिचिक आहि पार, अनावृत स्थानमे
- घरसँ अनुपस्थित
Adverb
- outside out of door, in open air.
- out away from home.
अन्य भारतीय भाषाओं में बाहर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बाहर - ਬਾਹਰ
गुजराती अर्थ :
बहार - બહાર
उर्दू अर्थ :
बाहर - باہر
कोंकणी अर्थ :
भायर
बाहर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा