baahnaa meaning in hindi
बाहना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- ढोना, लादना या चढ़ाकर ले जाना या ले आना
-
जलाना, फेंकना, (हथियार)
उदाहरण
. इहित संग उभ्भारि बिरचि बाही गज मथ्थह । . करि क्रोध जोध बाहत सार । . लखि रथ फिरत असुर बहु धाए । बाहत अस्त्र नृपति पर आए । . नेही सनमुख जुरत ही तहँ मन की गिरवान । बाहन हैं रन बावरे तेरे दृग किरवान । - गाड़ी, घोड़े आदि को हाँकना
- धारणा करना, लेना, पकड़ना
-
बहना, प्रवाहित होना
उदाहरण
. नातरु जगत सिंधु महँ भंगा । बाहत कर्म बीचिकन संगा । . मैं निरास औ बिनु जिउ आहा । आस दई तै जिउ घट बाहा । . तजै रँग ना रँग केसरि को अंग धोवत सो रँग बाहन जात । - खेत जोतना, खेत में हल चलाना, जैसे,—आज तो उसने चार बीघा बाह के दम लिया
-
वपन करना, बीज आदि बोना
उदाहरण
. जो बाहै लुनिएगा सोई । अंमृत खाइ कि विष फल होई । - गौ, भैस आदि को गाभिन कराना
-
कघी करना, बाछना
उदाहरण
. बालों को बाहकर उनमें तेल डालते थे । -
लगाना, आँजना, सारना
उदाहरण
. दादू सतगुरु अंजन बाहि करि, नैन पटल सब खौलै । बहरे कानो सुँणने लागे, गूँगे मुख सौं बोले ।
बाहना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- होना लादना ले जाना, फेकना, चलाना
बाहना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा