बाह्य

बाह्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाह्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किसी प्रकार के क्षेत्र, परिधि, सीमा आदि के बाहर रहने या होने वाला, बाहर का या बाहर से संबंधित, बाहरी

    उदाहरण
    . आपका रोगी बाह्य कक्ष में भर्ती है।

  • दिखावटी
  • प्रदर्शनात्मक, बहिष्कृत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भार ढोने वाला पशु, जैसे,

    उदाहरण
    . बैल, गधा, ऊँट, आदि बाह्य पशु हैं।

  • सवारी, यान

बाह्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाह्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • out, outside
  • external, outward, exterior
  • superficial
  • beyond
  • ostentatious
  • hence बाह्यता (nf)

बाह्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बाहरी

Adjective

  • external outer, extraneous.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा