बाजा

बाजा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाजा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढोल दमाऊ आदि वाद्य, वाद्ययन्त्र

Noun, Masculine

  • musical instruments, drums etc.

बाजा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a musical instrument
  • band

बाजा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई ऐसा यंत्र जो गाने के साथ यों ही, स्वर (विशेषतः राग रागिनी) उत्पन्न करने अथवा ताल देने के लिये बजाया जाता हो , बजाने का यंत्र , वाद्य, वह खिलौना जो बजता हो

    विशेष
    . साधारणतः बाजे दो प्रकार के होते हैं । एक तो वे जिनमें से स्वर या राग रागिनियाँ आदि निकलती हैं । जैसे, बीन, सितार, सारंगी, हारमोनियम, बाँसुरी आदि और दूसरे वे जिनका उपयोग केवल ताल देने में होता है । जैसे, मृदंग, तबला, ढोल, मजीरा, आदि । विशेष—दे॰ 'वाद्य' ।

    उदाहरण
    . मेले में तरह- तरह के बाजे मिल रहे थे ।

बाजा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाजा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बाजा

बाजा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई भी वाद्य यंत्र

बाजा के ब्रज अर्थ

बाजा'

पुल्लिंग

  • वाद्ययंत्र ; मृदंग , सारंगी, सितार आदि

पुल्लिंग

  • दे० 'बाजि'

    उदाहरण
    . टीका किये बहुत रथ बाजा, सिविका कनक थार बो० पृ० २२५

बाजा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (वाद्य) बजने का यंत्र

बाजा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वाद्य यन्त्र |

Noun

  • musical instrument.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा