बाजू

बाजू के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बाजू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाह, भुजा, सिना का दाहिना या बांया भाग, पक्ष, चिड़िया का डैना

बाजू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुजा , बाहु , बाँह , विशेष— दे॰ 'बाँह'

    उदाहरण
    . तब कुरता बाजू तन खोला । पहिरायों सो बसन अमोला ।

  • बाँह पर पहनने का बाजूबंद नाम का गहना , विशेष—दे॰ 'बाजूबंद'
  • सेना का किसी ओर का एक पक्ष
  • वह जो हर काम में बराबर साथ रहे और सहायता दे , जैसे, भाई, मित्र आदि , (बोलचाल)
  • एक प्रकार का गोदना जो बाँह पर गादा जाता है और बाजूबंद के आकार का होता है
  • पक्षी का डैना

बाजू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाजू के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँह पर पहना जानेवाला स्त्रियों का एक आभूषण

बाजू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँह, भुजा. 2. दाँया या बाँया भाग. 3. पास में, पड़ोस में

बाजू के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बगल, एक पुराना गहना

बाजू के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाजी, खेल का एक दौर

बाजू के ब्रज अर्थ

बाजू'

पुल्लिंग

  • भुजा , भुजदंड ; दे० 'बाजूबंद'

क्रिया-विशेषण

  • ओर , तरफ

बाजू के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भुजा; बाँह; बाँह पर पहनने का एक आभूषण, बजुआ, बाजूबंद; बगल, पार्श्व; दोनों हाथों को फैलाकर साथ करने से बना घेरा, आगोश

बाजू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बौहिक एक गहना

Noun

  • an armlet.

बाजू के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरफ, बाजू, एक ओर, तरफ, भुजा, अलग, परे हटना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा