बाकी

बाकी के अर्थ :

बाकी के मगही अर्थ

अव्यय

  • परंतु, किंतु, लेकिन, मगर

अरबी ; संज्ञा

  • अंकगणित में घटाव की प्रणाली; भाग में शेष; राशि जो वसूल न हुई हो, बकाया बकिऔटा

विशेषण

  • जो बच रहा हो, शेष

बाकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • cash in hand
  • but if.., but, nevertheless
  • remainder
  • balance, arrears
  • see बाक़ी
  • subtraction

बाकी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का धान, इसे बक्की भी कहते हैं

    उदाहरण
    . पाही सो सीघी लाची बाकी । सुभटी बगरी बरहन हाकी ।

बाकी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाकी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • शेष , अवशिष्ट

    उदाहरण
    . पंयती न वाकी तिल एने कहूँ ईस में ।

बाकी के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • शेष

    उदाहरण
    . बाकी समान दे दिह।


अव्यय

  • लेकिन

    उदाहरण
    . हम कहनी बाकी ऊ ना गइलन।

Adjective

  • rest of, extra, other.

Inexhaustible

  • but

अन्य भारतीय भाषाओं में बाकी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

बाक़ी - باقی

पंजाबी अर्थ :

बाकी - ਬਾਕੀ

गुजराती अर्थ :

बाकी - બાકી

शेष - શેષ

कोंकणी अर्थ :

शिल्लक

बाकी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा