बाल

बाल के अर्थ :

बाल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जौ, गेहूँ आदि का वह भाग जिसमें दाने लगे होते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक, बच्चा. 2. केश, रोआँ

बाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hair
  • young one, a child
  • boy
  • a crack (in glass etc.)

बाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक , लड़का , वह जो सयाना नहो , वह जो जवान न हुआ हो

    विशेष
    . मनुष्य जन्मकाल से प्रायः सोलह वर्ष की अवस्था तक बाल या बालक कहा जाता है । २

    उदाहरण
    . बाल बिलोकि बहुत मैं बाँचा ।

  • वह जिसको समझ न हो , नासमझ आदमी
  • मुक , अनेकार्थ॰, पृ॰ १४७
  • सुगंधवाला नामक गंध
  • किसा पशु का बच्चा , बछेड़ा
  • करम , हाथी का पाँचवर्षीय बच्चा (को॰)
  • नारियल (को॰)
  • दुम ९
  • हाथी या घोड़े की दुम (को॰)
  • सूत की सी वस्तु जो दूध पिलानेवाले जंतुओं के चमड़े का ऊपर इतनी अधिक होती है कि उनका चमड़ा ढका रहता है , लोम ओर केश

    विशेष
    . नाखून, सीग, पर आदि के समान बाल भी कड़े पड़े हुए त्वक् के विकार ही हैं । उनमें न तौ संवेदनसूत्र होते हैं न रक्तवाहिनी नालियाँ । इसी से ऊपर से बाल को कतरने से किसी प्रकार की पीड़ा का अनुभव नहीं होता । बाल का कुछ भाग त्वचा से बाहर निकला रहता है और कुछ भीतर रहता है । जिस गड्ढे में बाल की जड़ रहती है उसे रोमकूप, लोमकूप कहते हैं । बाल की जड़ का नीचे का सिरा मोटा और सफेद रंग का होता है । बाल के दो भाग होते हैं, एक तो बाहरी तह और दूसरा मध्य का सार भाग । सार भाग आड़े रेशों से बना हुआ पाया जाता है । वहाँ तक वायु का संचार होता है ।

  • बालों का समूह

    उदाहरण
    . नाई की दुकान में जगह-जगह बाल दिखाई दे रहे थे ।

  • सूत की तरह की वह पतली लम्बी वस्तु जो जन्तुओं के चमड़े के ऊपर निकली रहती है

    उदाहरण
    . बंदर के लगभग पूरे शरीर पर बाल पाये जाते हैं ।

  • सिर के बाल

    उदाहरण
    . काले, लम्बे बाल देखने में अच्छे लगते हैं ।

  • मक्के की बाल
  • नर संतान
  • केश
  • बालक
  • किसी पशु का बच्चा
  • शरीर का रोआँ; रोम
  • बार (द्वार)
  • उदयकाल के सूर्य, प्रातःकाल के उगते हुए सूर्य
  • पत्थरों का वह बहुत ही महीन चूर्ण जो रेगिस्तानों तथा नदियों के तटों पर अत्यधिक मात्रा में पड़ा रहता है तथा जो चूने, सीमेंट आदि के साथ मिलाकर इमारतों में जोड़ाई के काम आता है
  • वैदूर्य मणि
  • वह जिसे समझ न हो, नासमझ
  • वह जो अभी जवान या सयाना न हु ने, बच्ला, बालक, पद-बाल-गोगल बाल-बच्चे, संतान, (मंगला-भाषित) जैसे बाल-गोपाल सुखी रहें (आशीर्वाद)

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'बाला'

    उदाहरण
    . तन मन मेटैं खेद सब तज उपाधि की चाल । सहजो साधू राम के तजै कनक और बाल ।


संज्ञा, विशेषण

  • जो सयाना न हो, जो पूरी बाढ़ का न पहुँचा हो
  • जिस उग या न निकल हुए थोड़ा ही दूर हो, जैसे, बालरवि
  • जिसे अभी यथेष्ठ ज्ञान या समझ न हो

    उदाहरण
    . यह बात उसकी बाल बुद्धि को समझ नहीं आया ।

  • जो सयाना न हो या पूरी तरह से बाढ़ को न पहुँचा हो

    उदाहरण
    . हमें बाल मज़दूरों की सहायता करनी चाहिए ।

  • वह जिसे समझ न हो
  • कम उम्र का, विशेषकर अविवाहित

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ अनाजों के पीधों के डंठल का वह अग्र भाग जिसके चारों ओर दाने गुछे रहते हैं, जैसे, जौ, गेहूँ या ज्वार की बाल
  • गेहूँ, ज्वार, बाजरे आदि के पौधों का वह अगला भाग जिस पर दाने होते हैं

    उदाहरण
    . कीटनाशक का छिड़काव न करने से अनाज की बालों में कीड़े लग गए हैं ।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मछली

बाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाल से संबंधित मुहावरे

बाल के अंगिका अर्थ

बॉल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ अन्न के पौधों के डठल का अग्रभाग जिसमें दाने के गुच्छे लगे रहते हैं

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक, लड़का, लोभ, केश, कुन्तल

विशेषण

  • वह जो पूरी बाढ़ पर न पहुॅचा हो

  • सेना, स्थुलता शरीर की शक्ति सामर्थ्य, आश्रय, सहारा

  • लपेट, फेरा, ऐंठन, घुमाव, टेढ़ापन

बाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाली, जौ, गेहूँ, धान आदि की फसल का वह भाग जिसमें दाने लगे होते हैं, केश, बाल रोंआँ

बाल के गढ़वाली अर्थ

बाळ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक, बच्चा |
  • बाल, अनाज फसल की बाल|

संज्ञा, पुल्लिंग

  • केश, बाल |

Noun, Masculine

  • baby, child.
  • an ear of corn.

Noun, Masculine

  • hair.

बाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गेहूँ आदि की बाली,

बाल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • कम उम्र का , थोड़े दिनों का

स्त्रीलिंग

  • स्त्री० , बाला

    उदाहरण
    . क्यों न होहिं बैरनि की बाल बौरी कान सुनि ।

  • नायिका; अनाजी पौधों के डंठल का अग्रभाग जिसके चारों ओर दाने गुंथे से रहते हैं ; मत्स्य विशेष

बाल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • फसल या पौधों का अन्न का गुच्छा; मकई का भुट्टा; सोनार की हथौड़ी का ऊपरी भाग, बीज का अन्न, बीहन-बाल; केश, लोम, रोआँ, बालक-बच्चा, शिशु

बाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छओड़ा
  • बच्चा, शिशु

संज्ञा

  • केस

Noun

  • boy lad.
  • child, baby

Noun

  • hair.

बाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बालक, बाल, केश, रोम।

क्रिया

  • जला, बाला।

अन्य भारतीय भाषाओं में बाल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बाल - ਬਾਲ

निआणा - ਨਿਆਣਾ

वाल - ਵਾਲ

लूं - ਲੂਂ

गुजराती अर्थ :

बाल - બાલ

बाळक - બાળક

केश - કેશ

उर्दू अर्थ :

बच्चा - بچہ

तिफ़्ल - طفل

बाल - بال

रुआँ - رونگٹا

कोंकणी अर्थ :

बाळक

केस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा