बाली

बाली के अर्थ :

बाली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान में पहनने का एक प्रसिद्ध गहना

बाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an ear-ring
  • ear of corn

बाली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान में पहनने का एक प्रसिद्ध आभूषण जो सोने या चाँदी के पतले तार का गोलाकार बना होता है, इसमें शोभा के लिये मोती आदि भी पिरोए जाते हैं

    उदाहरण
    . गीता के एक कान की बाली खो गयी।

  • इंडोनेशिया का एक द्वीप

    उदाहरण
    . बाली के अधिकतर निवासी हिंदू हैं।

  • बाली द्वीप के लोगों की भाषा

    उदाहरण
    . उसने अपनी चाची से बाली सीखी ।

  • वह लिपि जिसमें बाली भाषा लिखी जाती है

    उदाहरण
    . बाली के होटल में लिखे बाली को वह पढ़ नहीं पाई ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जो, गेहूँ, ज्वार आदि के पौधों का वह ऊपरी भाग या सीका जिसमें अन्न के दाने लगते हैं , दे॰ 'बाल'
  • वह अन्न जो हलवाहों आदि को उनके परिश्रम के बदले में धन की जगह दिया जाता है
  • गेहूँ, ज्वार, बाजरे आदि के पौधों का वह अगला भाग जिस पर दाने होते हैं

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हथोड़े के आकार कसेरों का एक औजार जिससे वे लोग बरतनों की कोर उठाते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • (रामायण) किष्किंधा का एक प्रसिद्ध वानर राजा जिसका वध राम ने किया था; बालि
  • किष्किंधा का वानर राजा जो सुग्रीव का बड़ा भाई और अंगद का पिता था
  • 'बालि'
  • किष्किंधा का वानर राजा जो सुग्रीव का बड़ा भाई और अंगद का पिता था

    उदाहरण
    . बाली को भगवान राम ने मारा ।


हिंदी ; विशेषण

  • बालका जाति का (अश्व)

    उदाहरण
    . नवदून अप्पि मदझर गयंद, कज्वल सकोट उज्जल अमंद । सै पंच दिन्न बाली पवंग ।

बाली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाली के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बाली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सुग्रीव का भाई (रामायण), किष्किंधा का वानर राजा
  • कान में पहनने वाला एक गहना. 2. गेहूँ, जौ आदि की बाल

बाली के गढ़वाली अर्थ

बाळी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाला, बालिका |
  • बालिकाओं का जैसा निर्मल व निश्छल प्रेम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान का एक आभूषण

Noun, Feminine

  • girl.

    उदाहरण
    . बाळी माया


Noun, Feminine

  • ear-ring.

बाली के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कान का आभूषण

बाली के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'बालि'

बाली के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कान में पहनने का कनौसीनुमा आभूषण; जौ, गेहूँ आदि का बाल; ईख, सरकंडा आदि के सिरे पर निकलने वाला लंबा सफेद फूलका गुच्छा, भूआ

बाली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कानमे पहिरबाक वलयाकार भूषण कुण्डल
  • वलय कङ्कण

Noun

  • earring
  • bracelet.

बाली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुग्रीव का बड़ा भाई, आभूषण।

अन्य भारतीय भाषाओं में बाली के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वाली - ਵਾਲੀ

सिट्टा - ਸਿੱਟਾ

गुजराती अर्थ :

वाळी - વાળી

डूंडुं - ડૂંડું

उर्दू अर्थ :

बाली - بالی

ख़ोशा - خوشہ

कोंकणी अर्थ :

रिंग

कणस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा