baaluudaanii meaning in angika
बालू दानी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बालू रखने की झंझरीदार छोटी डिबिया जिसमें से बालू गिराकर मसि (रोसनाई) आदि सुखाई जाती है
बालू दानी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a perforated box of sand that holds writing ink
- a sandbox
बालू दानी के हिंदी अर्थ
बालूदानी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार की झँझरीदार डिबिया जिसमें लेख आदि की स्याही सुखाने के लिए बालू रखा जाता है
विशेष
. साधारणतः बहीखाता लिखने वाले लोग, जो सोख्ते का व्यवहार नहीं करते, इसी बालूदानी से तुरंत के लिखे हुए लेखों पर बालू छिडकते हैं और फिर उस बालू को उसी डिबिया की झँझरी पर उलटकर उसे डिबिया में भर लेते हैं। प्राचीन काल में इसी प्रकार लेखों की स्याही सुखाई जाती थी।
बालूदानी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा