baamii meaning in bagheli
बामी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सर्प का बिल, सौगन्ध एवं संकल्प
बामी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'बाँबी'
- दीमकों के रहने का मिट्टी का भीटा या ढूह
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वाममार्गी, अघोरी या अधोरपंथी
उदाहरण
. भावति है हरि भक्तनि भारी । निंदत है तव नामनि बानी । . कलि की कुचाल निशा खंडे हैं पखंड, तम दुरिगे अभक्त चोर पंथ घोर बामी हैं ।
बामी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाये हाथ से काम करने वाला
बामी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मछली की एक किस्म
बामी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वाल्मीकि, बमीठा, सर्प इसी सर्प के घर के अर्थ में कहा जाता है इसलिए जब कहा जाता है कि सामान्य अर्थ में बमीठौ कहलाता है, कहा. बामी ढिंगा मरे, साँप कौ नाव-साँप के बिल के पास कोई मरे तो उससे साँप का ही नाम होता है कि उसने उसे काटा
बामी के ब्रज अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
सपं का बिल , बाँबी
उदाहरण
. जहाँ बामी अरु बिले गोह के तह बैठक तज दीजी । - बाम मार्गी
पुल्लिंग
-
कुटिल व्यक्ति
उदाहरण
. कामो बदनामी बामी कैयक करोर है।
बामी के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- साँप के आकार की और लंबी मछली की एक प्रजाति
बामी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक माछ जे साप-सन लम्बा होइत आँछ
Noun
- a fish, cel.
बामी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा