बाण

बाण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाण के गढ़वाली अर्थ

  • गण, संगी साथी, गुर्गे; भूत-पिशाच

  • हल का फाल, हल के नीचे लगा वह लोहे का धड़ नुमा उपकरण जिससे जमीन खुदती या जुत्ती है, खेत बाहना, खेत जोतना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीर |

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदत, प्रवृति; कमजोर, दुबला
  • अच्छी आदत

    उदाहरण
    . क्य बाण बण्यूं च

  • कितना कमजोर हो गया है
  • associates; demons.

  • ploughshare, to plough.

Noun, Masculine

  • the arrow.

Noun, Masculine

  • habit; weak, one who is not healthy.

    उदाहरण
    . भलि बाण

बाण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक लंबा और नुकीला अस्त्र जो धनुष पर चढ़ाकर चलाया जाता है , तीर , सायक , शर

    विशेष
    . प्राचीन काल में प्रायः सारे संसार में इस अस्त्र का प्रयोग होता था; ओर अब भी अनेक स्थानों के जंगली ओर अशिक्षित लोग अपने शत्रुओं का संहार या आखेट आदि करने में इसी का व्यबहार करते हैं । यह प्रायः लकड़ी या नरसल की डेढ़ हाथ की छड़ होती है । जिसके सिरे पर पैना लोहा, हड्डी, चकमक आदि लगा रहता है जिसे फल या गाँसी कहते हैं । यह फल कई प्रकार का होता है । कोई लंबा, कोई अर्धचंद्राकार और कोई गोल । लोहे का फल कभी कभी जहर में बुझा भी लिया जाता है । जिससे आहत की मृत्यु प्रायः निश्चित हो जाती है । कहीं इसके पिछले भाग में पर आदि भी बाँध देते हैं जिससे यह सीधा तेजी के साथ जाता है । हमारे यहाँ धनुर्वेद में वाणों और उसके फलों सा विशद रूप मे बर्णन है । वि॰ दे॰ 'धनुर्वेद' ।

  • गाय का धन
  • आग
  • भद्रमुंज नामक तृण , रामसर , सरपत
  • निशाना , लक्ष्य
  • पाँच की संख्या , (कामदेव के पाँच बाण माने गए हैं; इसी से बाण से ५ की संख्या का बोध होता है)
  • शर का अगला भाग
  • नीली कटसरैया ९
  • इक्ष्वाकुवंशीय विकुजक्षि के पुत्र का नाम
  • राजा वलि के सौ पुञों में से सबसे बड़े पुञ का नाम

    विशेष
    . इनकी राजधानी पाताल की शोणितपुरी थी । इन्होंने शिव से वर प्राप्त किया था जिससे देवता लोग अनुचरों के समान इनके साथ रहते थे । कहते हैं, युद्ध के समय स्वयं महादेव इनकी सहायता करते थे । उषा, जो अनिरुद्ध को व्याही थी, इन्हिं की कन्या थी ।

  • संस्कृत के एक प्रसिद्ध कवि , वि॰ दे॰ 'बाणभट्ट'
  • स्वर्ग
  • निर्वाण , मोक्ष

बाण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाण के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीर, सायक, अग्नि, बांध, डैम

बाण के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धनुष का तीर, शर, लोहे का फल लगा हुआ नरकुल या बाँस की सीधी लकड़ी का टुकड़ा जिसे धनुष पर चढ़ाकर मारते हैं

क्रिया

  • जोतना, हल चलाना

    उदाहरण
    . –'बाण बाण बल्द हरगो'

  • खेत जोतते-जोतते बैल ही खो गया

बाण के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तीर , शर ; गौ का थन ; अग्नि ; लक्ष्य , निशाना; पाँच की संख्या ; शर की नोंक ; नीले रंग की कटसरैया, ८. इक्ष्वाकु वंश के एक राजा का नाम, जो विकुक्षि का पुत्र था, ९. दे० 'बाणासुर' १०. संस्कृत साहित्य के एक प्रख्यात कवि जिन्होंने कादंबर

बाण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तीर

Noun

  • arrow.

बाण के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीर, शर, अग्नि श्लाका, खाट या चारपाई के लिये निकाली जाने वाली रस्सी।

अन्य भारतीय भाषाओं में बाण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बाण - ਬਾਣ

गुजराती अर्थ :

बाण - બાણ

तीर - તીર

उर्दू अर्थ :

तीर - تیر

कोंकणी अर्थ :

बाण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा