baanaa meaning in bagheli
बाना के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे की छड़ का नुकीला भाग, संकल्प या दृढ़ विचार
बाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the woof
- dress, fashion or style of dress
- guise, appearance, deportment
- make- up
बाना के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पहनावा, वस्त्र, पोशाक, वेशविन्यास, भेस
उदाहरण
. यह है सुहाग का अचल हमारे बाना । असगुन की मुरति खाक न कभी चढ़ाना । . बाना पहिरे सिंह का चलै भैड़ की लार । बोली बौलै स्यार की कुत्ता खाए फार । . विविध भाँति फूले तरु नाना । जनू बानैत बने बहु बाना । -
अगीकार किया हुआ धर्म, रीति, चाल, स्वभाव
उदाहरण
. राम भक्त वत्सल निज बानो । जाति, गीत, कुल, नाम गनत नहिं रंक होय कै रानी । . जासु पतितपावन बड़ बाना । गावहिं कवि श्रुति संत पुराना ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बुनावट, बुनन, बुनाई
- एक हथियार जो तीन साढ़े तीन हाथ लंबा होता है , विशेष—यह सीधा और दुधारा तलवार के आकार का होता है , इसकी मूठ के दोनों ओर दो लट्टू होते हैं जिनमें एक लट्टू कुछ आगे हटकर होता है , इसे बानइत गकड़कर बड़ी तेजी से घुमाते हैं
- कपड़े की बुनावट जो ताने में की जाती है
-
कपड़े की बुनावट में वह ताग जो आडे बल ताने में भरा जाता है, भरनी
उदाहरण
. सूत पुराना जोड़ने जेठ बिनत दिन जाए । बरन बीन बाना किया जुलदा पड़ा भुलाय । -
साँग या भाले के आकार का एक हथियार
विशेष
. यह लोहे का होता है और आगे की और बराबर पतला होता चला जाता है । इसके सिरे पर कभी कभी झंड़ा भी बाँध देते हैं और नोक के बल जमीन में गाड़ भी देते हैं ।उदाहरण
. रोह मृगा संशय वह हाँकै पारथ बाना मेलै । सायर जरै सकल बन दाहै, मच्छ अहेरा खेलै । . बाने फहराने घहराने घंटा राजन के नाहीं ठहराने राव राने देस देस के । - एक प्रकार का बारीक महीन सूत जिससे पतंग उड़ाई जाती है
- वह जुनाई जो खेत में एक बार या पहली बार की जाय
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
-
किसी सुकड़ने फैलनेवाले छेद को फैलाना , आकुंचित और प्रसारित होनेवाले छिद्र को विस्तृत करना , जैसे, मुँह बाना
उदाहरण
. पुत्रकलत्र रहैं लब लाए । जंबुक नाईँ रहैँ मुँह बाए । . हा हा करि दिनता कही द्वार द्वार बार बार, परी न छार मुँह बायो ।
बाना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबाना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबाना से संबंधित मुहावरे
बाना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वस्त्र, पहिनावा, माले के आकार का एक अश्त्र, कपड़े की बुनावट में वे तागे जो ताने जाते हैं, मेस, स्वभाव, बुनाई
बाना के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पौदा जो दूसरे पेड़ों पर उगता है। इसकी गीली लकड़ी भी आग में जलती है
बाना के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह बात या कार्य जो किसी अन्य के लिए हो, निमित्त
Noun, Masculine
- cause, motive.
बाना के ब्रज अर्थ
बाना'
पुल्लिंग
-
पहनावा , पोशाक ; विशिष्ट ढंग का वेष विन्यास
उदाहरण
. धर है चहूँ कोद सौं मोद बाना । - बुनावट , बुनाई ; ताने में भरा जाने वाला आड़ा सूत ; एक प्रकार का बटा हुआ महीन रेशम ; खेत की पहली जुताई, ५ भाले जैसा तीन या साढ़े तीन हाथ लंबा अस्त्र जिसका ऊपरी हिस्सा दुधारी तलवार की तरह होता है
-
वह स्थिति जो किसी को उसके पद, मर्यादा आदि के कारण प्राप्त होती है
उदाहरण
. त्यों त्यों पानिप चढ़े हों बदे रावरे के बाने मैं । -
अंगीकृत धर्म या रीति
उदाहरण
. उठि गौ बंधैया सब बीरता के बाने को । - स्वभाव
- दे० 'वानक' ; पक्षो विशेष , बटेर पक्षी
बाना के मगही अर्थ
- भेष, पोशाक, सजधज; कपड़े में आड़े पड़ा धागा, भरनी; कपड़ा बुनने की क्रिया; छोरों पर गोल मूठ लगी लाठी, बाना-पट्टा, एक प्रकार की धारी तलवार
बाना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- वेषभूषा, परिधान, बगए-बानि
Noun
- guise dress, appearance, uniform.
बाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा