baa.ndh meaning in malvi
बाँध के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बंध, मेड़, सेतु बन्धो, बाँधना, बाँधने की क्रिया या भाव, शोभा, दिखावे आदि के लिये ऊपर बाँधी हुई चीज़।
बाँध के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a dam
- bund
- weir
- dike
- barrage
- an embankment
बाँध के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नदी या जलाशय आदि के किनारे मिट्टी, पत्थर आदि का बनाया हुआ धुस्स, यह पानी की बाढ़ आदि को रोकने के लिये बनाया जाता है, धुस्स, बंद
उदाहरण
. खेत फटिक जस लागै गढ़ा । बाँध उठाय चहूँ गढ मढ़ा ।
बाँध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबाँध के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबाँध के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नदी आदि का पानी रोकने के लिए बनाया हुआ कच्चा या पक्का घेरा
बाँध के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक
-
मेड़ , बंद ; बंधन
उदाहरण
. एतै पै न चेत फेरि केतो बाँध बाँधत है। -
बांधना
उदाहरण
. –मुख चारि भुजा पुनि चारि सुने, हद बांधत बो० ७८/१३
अन्य भारतीय भाषाओं में बाँध के समान शब्द
गुजराती अर्थ :
बांध - બાંધ
पुस्तो - પુસ્તો
उर्दू अर्थ :
बाँध - باندھ
कोंकणी अर्थ :
बांद
पंजाबी अर्थ :
बन्नह - ਬੱਨਹ
बाँध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा