बांधव

बांधव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बांधव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • brethern, kith and kin, fraternal relation
  • see बंधु-बांधव

बांधव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई, बंधु
  • नातेदार, रिश्तेदार
  • मित्र, दोस्त, †
  • दे॰ 'बांधोगढ'

    उदाहरण
    . विंघ्य पृष्ठ पर है मनोज्ञ बांधव अति विस्तृत । . है यह बांधव मही स्वयं निज छबि पर मोहित ।

बांधव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बांधव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बंधु वर्ग, नातेदार- मामा, फूफा तथा छोटे-बड़े भाई, स्वजन, इष्ट-मित्र (ने०७०को०)

बांधव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भाई-बंधु ; संबंधी; घनिष्ठ मित्र

बांधव के मालवी अर्थ

बाँधव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाई बन्धु, नातेदार, बंधुगण, रिश्तेदार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा