baa.ndhna meaning in hindi

बांधना

बांधना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, क्रिया

  • अंगों या अवयवों को संजोना या जोड़ना
  • ऐसी व्यवस्था करना जिसमें एक निश्चित समय पर एक निश्चित मात्रा में कोई वस्तु धन आदि के बदले प्राप्त हो
  • कुछ विशिष्ट प्रकार की वास्तु-रचना तैयार करना
  • किसी व्यक्ति को बन्धन में डालना
  • कोई ऐसा काम करना जिससे दूसरा, किसी रूप में अधिकार या वश में आ जाए अथवा विवश हो जाए
  • चूर्ण आदि को पिंड के रूप में लाना
  • तंत्र मंत्र आदि की सहायता से शक्ति आदि को रोकना
  • पुस्तक के पन्नों की इस प्रकार सिलाई करना कि वे एक ओर से आपस में जुड़े रहें या अलग-अलग न होने पाएँ तथा उनके ऊपर से दफ्ती आदि लगाना
  • पानी का बहाव आदि रोकने के निमित्त बाँध आदि बनाना
  • रस्सी आदि के दो छोरों को गाँठ लगाकर आपस में जोड़ना या सम्बद्ध करना
  • रस्सी, कपड़े आदि में लपेटकर गाँठ लगाना
  • किसी भी चीज़ को इकट्ठा रखकर बाँधना
  • बाँधने या बनाने का काम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा