baa.ndhna meaning in hindi
बांधना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, क्रिया
- अंगों या अवयवों को संजोना या जोड़ना
- ऐसी व्यवस्था करना जिसमें एक निश्चित समय पर एक निश्चित मात्रा में कोई वस्तु धन आदि के बदले प्राप्त हो
- कुछ विशिष्ट प्रकार की वास्तु-रचना तैयार करना
- किसी व्यक्ति को बन्धन में डालना
- कोई ऐसा काम करना जिससे दूसरा, किसी रूप में अधिकार या वश में आ जाए अथवा विवश हो जाए
- चूर्ण आदि को पिंड के रूप में लाना
- तंत्र मंत्र आदि की सहायता से शक्ति आदि को रोकना
- पुस्तक के पन्नों की इस प्रकार सिलाई करना कि वे एक ओर से आपस में जुड़े रहें या अलग-अलग न होने पाएँ तथा उनके ऊपर से दफ्ती आदि लगाना
- पानी का बहाव आदि रोकने के निमित्त बाँध आदि बनाना
- रस्सी आदि के दो छोरों को गाँठ लगाकर आपस में जोड़ना या सम्बद्ध करना
- रस्सी, कपड़े आदि में लपेटकर गाँठ लगाना
- किसी भी चीज़ को इकट्ठा रखकर बाँधना
- बाँधने या बनाने का काम
बांधना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबांधना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा