बांगर

बांगर के अर्थ :

बांगर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a meadow

बांगर के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह भूमि जो कुछ ऊँचे पर स्थित हो और जो नदी, झील आदि के बढ़ने पर भी पानी में न डूबे

बांगर के कन्नौजी अर्थ

बाँगर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैलगाड़ी के बाँस. 2. ऐसी जमीन जहाँ बाढ़ आदि का पानी न भरता हो

बांगर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • अचल व्यक्ति, अति जीर्ण- शीर्ण एवं वृद्ध

बांगर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बंजर, जो (भूमि) कृषि के काम न ली जा रही हो, अवारा (पशु) नासमझ, एक जाति (बाँगड़)

बांगर के मगही अर्थ

  • करैल मिट्टी; नदी के किनारे की जमीन जो नदी में नहीं डूबती है, अराड़

बांगर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बैलगाड़ीमे फरिक तरका बाँस

Noun

  • a bamboo staff fitted in bullock cart.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा